बड़ी खबर : राज्यपाल अनुसुईया उइके आरक्षण विधेयक पर सोमवार को करेंगी दस्तख़त

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को आरक्षण विधेयक सर्व सम्मति से पारित हो गया है। जिसमें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 13 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत और ईडब्ल्यूएस के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। इस आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल अनुसुईया उइके सोमवार को दस्तखत करेंगी। मीडिया से चर्चा के दौरान राज्यपाल ने कहा कि उनके विधि सलाहकार अभी छुट्टी पर हैं। शनिवार और रविवार की छुट्टी है। राज्यपाल ने कहा, मैंने ही राज्य सरकार को विधेयक या अध्यादेश लाने के लिए पहल की थी, इसलिए निश्चित रूप से दस्तखत करूंगी।
शनिवार को राजधानी रायपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि विधेयक पेश होने और पारित होने की प्रक्रिया है। विधानसभा में पारित होने के बाद जब कोई विधेयक राजभवन आता है, तब सचिवालय में विधि सलाहकार परीक्षण करते हैं। इसके बाद राज्यपाल के पास आता है। तत्काल विधेयक पर दस्तखत नहीं होता। जब मंत्री मिलने आए थे, तब मैंने कहा कि मैंने ही विधेयक या अध्यादेश लाने के लिए पहल की थी। राज्य सरकार विधेयक लेकर आई। विपक्ष के दलों ने भी सहयोग किया। मेरी ओर से भी सकारात्मक सहयोग मिलेगा।