
हैदराबाद। हैदराबाद पुलिस की एक कार्रवाई सामने आई है जो चौंकाने वाला है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, हैदराबाद पुलिस ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की बहन और वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की चीफ शर्मिला रेड्डी की कार पुलिस क्रेन से खींचकर ले गई। इस कार में सीएम की बहन शर्मिला भी सवार थी। बताया जा रहा है कि सीएम हाउस का घेराव करने के लिए प्रगति भवन जाने की कोशिश करने पर वाईएस शर्मिला को सोमाजीगुडा से हिरासत में लिया गया। वे कार मैं बैठकर जा रही थीं और पुलिस ने कार को क्रेन सहित उठा लिया, शर्मिला उस कार में बैठी रहीं।
बता दें वाईएस शर्मिला की वाईएसआर तेलंगाना पार्टी ने के.चंद्रशेखर राव सरकार के खिलाफ पदयात्रा शुरू की है। कल विरोध रैली के दौरान वारंगल में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के समर्थकों और वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। जिसके बाद उन्हें कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था।
#WATCH | Hyderabad: Police drags away the car of YSRTP Chief Sharmila Reddy with the help of a crane, even as she sits inside it for protesting against the Telangana CM KCR pic.twitter.com/ojWVPmUciW
— ANI (@ANI) November 29, 2022
वाईएस शर्मिला वहीं आज सुबह मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के आधिकारिक आवास प्रगति भवन में पार्टी की विरोध रैली में शामिल हुईं। उनके कार में बैठने के तुरंत बाद, पुलिस एक क्रेन लेकर आई जो उनकी कार को घसीट कर ले गई। इसकी वीडियो सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि क्रेन उनकी कार को खींचकर लेकर जा रही है और वह कार के अंदर हैं। इस दौरान उनके समर्थक साथ-साथ दौड़े रहे हैं। साथ ही कल की झड़प के दौरान उनकी कार के शीशे में आई दरार भी दिखाई दे रही है। शर्मिला रेड्डी को सोमाजीगुडा से हिरासत में लिया गया है और पुलिस उन्हें स्थानीय थाने ले गई है।