उत्तरप्रदेशक्राइम
DOUBLE MURDER : बुजुर्ग दंपती की गला घोटकर हत्या, हत्यारों की तलाश में पुलिस
उत्तरप्रदेश। गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी इलाके के रहने वाले दंपत्ति की गला घोटकर हत्या कर दी गई है। डबल मर्डर की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचे हैं। इस हत्याकांड के खुलासे के लिए 5 टीमें गठित की गई हैं।
जानकारी के अनुसार चर्च कॉलोनी में इब्राहिम और उनकी पत्नी हाजरा की गला दबाकर हत्या कर दी गई। दोनों कबाड़ का काम करते थे। आज सुबह इब्राहिम का शव उनके घर में तो वहीं उनकी पत्नी का शव बराबर वाले प्लॉट में मिला। दोनों की गला घोट कर हत्या की गई है। इब्राहिम 60 वर्ष के थे और इनकी पत्नी हाजरा 55 वर्ष की थी। डबल मर्डर की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और तफ्तीश की जा रही है।