रायपुर। रायपुर के हिमालयन हाइट्स में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा महिला पत्रकार के घर जाकर जान से मरने की धमकी देने का मामला सामने आया है। वहीं महिला पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। यह पूरा मामला राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड की सरकारी जमीन पर बच्चों के खेल मैदान में अवैध रूप से मंदिर बनाने की तैयारी का विरोध करने वाली पत्रकार ममता लांजेवार के राजेंद्रनगर इलाके में स्थित घर में जाकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दुर्व्यवहार करते हुए जान से मरने की धमकी दी। इस मामले में हिमालयन हाइट्स निवासी महिला पत्रकार ममता लांजेवार के लिखित आवेदन पर उनके निवास पर जाकर धमकाने के आरोप में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजेंद्रनगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पत्रकार ममता लांजेवार के आवेदन पर उनके निवास पर जाकर धमकाने के आरोप में सत्यभामा चौहान, गजमोहन साहू और अन्य बजरंग दल के कार्यकर्ता के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।
शिकायत के मुताबिक, हिमालय हाइट सोसायटी में 20 नवंबर को शाम 5:30 बजे करीबन 20 से ज्यादा अज्ञात बदमाशों ने अपने आपको बजरंग दल का कार्यकर्ता बताते हुए जमकर हंगामा किया और रहवासियों को धमकाते हुए पूछा कि कॉलोनी वासियों को निर्माणाधीन मंदिर से क्या आपत्ति है। इस के साथ ही उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि जो मंदिर के निर्माण का विरोध करेगा उसके लिए ठीक नहीं होगा। उन्होंने कॉलोनी में रहने वाली पत्रकार ममता लांजेवार को जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं कॉलोनी में कुछ और लोगों को बुलाकर इससे ज्यादा उत्पात मचाने की धमकी दी। इस पूरी घटना के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल है। शिकायत में ममता लांजेवार ने कहा है कि जब इन लोगों से पूछताछ की तो अपना नाम नहीं बताते हुए सत्य भामा चौहान ने भेज कर हंगामा कर दहशत फैलाने के लिए कहा इसके अलावा सोसाइटी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले गजमोहन साहू द्वारा भेजना बताया गया। जिसके बाद कॉलोनी वासियों ने पुलिस को सूचना दी। जिससे मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर कुछ लोग मौके पर फरार हो गए। सत्यभामा चौहान के बेटे विवेक चौहान इन अपराधिक तत्वों को बुलाते रहे हैं यह ममता लांजेवर के घर में घुस गए थे। इन घटना से कॉलोनी वासी में डर का माहौल है। इस ममले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।