
कोंटा। कार्तिक मास के आखिरी सोमवार को शबरी नदी में नहाने गया भारतीय स्टेट बैंक में कैशियर पानी में डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और नदी युवक की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार आंधप्रदेश के विजयनगरम जिले के बोब्बिली गांव निवासी तिरुपति राव की पोस्टिंग लगभग दो साल से भारतीय स्टेट बैंक की कोंटा शाखा में है। अगस्त महीने में ही उनका विवाह हुआ था। कैशियर तिरुपति राव कार्तिक मास के हर सोमवार को शबरी नदी में सुबह नहाने आता था। आखिरी कार्तिक सोमवार को भी वह सुबह नहाने पहुंचा था।
इस दौरान वह नदी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाया और गहरे पानी में चला गया। दो युवकों ने इस घटना को देख लोगों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस सर्चिंग कर रही है।