कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव को छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी भानुप्रतापपुर का निवासी है।
जानकारी के मुताबिक, पीजी कॉलेज की छात्रा ने कांकेर कोतवाली थाना में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता के मुताबिक एनएसयूआई महासचिव रुहाब मेमन ने छात्रा को कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर उससे उसका मोबाइल नंबर लिया था। धीरे-धीरे रुहाब मेमन पीड़िता से नजदीकियां बढ़ाने लगा और बीते बुधवार को पढ़ाई के विषय में बात करने के बहाने पीड़िता को कांकेर घड़ी चौक बुलाया। यहां पर अपनी कार में बैठाकर उसे सिंगराभाटा के जंगल ले गया और फिर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं आरोपी घटना के बाद पीड़िता को छोड़ अपनी गाड़ी से फरार हो गया। इस घटना के बाद पीड़िता जैसे तैसे कोतवाली थाने पहुंची और इसकी शिकायत दर्ज कराई।
वहीं पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कांकेर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी रुहाब मेमन को गिरफ्तार कर लिया है।