देश-विदेश
अमेरिकी पर्यटक की खाई में गिरने से मौत, 8 दिन बाद रेस्क्यू टीम ने बरामद किया शव
हिमाचल प्रदेश। धर्मशाला की पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज से लापता अमेरिकी पर्यटक का शव 8 दिन बाद मंगलवार को बरामद किया गया है।गया है। शव एक खाई में झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। ट्रैकिंग का रास्ता भटकने से खाई में गिरने से टूरिस्ट की मौत हुई।
दरअसल, अमेरिका निवासी मैक्स लोरंजो 8 दिन से लापता था, जिनके गुम होने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की ओर से 16 सदस्यीय रेस्क्यू टीम का गठन किया गया था। करीब 8 दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अब अमेरिकी नागरिक का शव बरामद हो गया है। शव बल्ला गांव से 300 मीटर ऊपर जंगल में बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि पैर फिसलने से मैक्स नीचे जंगल में गिर गए होंगे, जिससे उनकी मौत हो गई। आज शव को नीचे लाया जाएगा और पोस्टमार्टम करवाकर रिश्तेदार के हवाले कर दिया जाएगा।