शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आया था युवक, घरवालों ने दी खौफनाक सजा
बिहार। भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा गांव में प्रेमिका से मिलने गए एक युवक की लाठी डंडे से पीट- पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के प्रेमिका और उसके पति समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल,आरा भेजा जा रहा है। घटनास्थल पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया जा रहा है।
मूल रूप से शाहपुर के धमवल गांव निवासी रूबी की शादी साल 2018 में कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा गांव निवासी राजू पासवान के साथ हुई थी। शुरुआती जांच में यह बात आ रही कि शाहपुर थाना क्षेत्र के धमवल गांव निवासी 25 साल के चंदन तिवारी और रूबी के बीच शादी के पहले से ही प्रेम -प्रसंग चला आ रहा था। बाद में युवती की शादी हो गई थी। हालांकि,शादी के बाद भी दोनों संपर्क में रहते थे। इस दौरान सोमवार की रात भी चंदन अपने प्रेमिका से मिलने गया हुआ था। लेकिन इसकी कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ गई।
सोमवार की देर रात जब चंदन घर के एक कमरे में छिपा मिला था तो रूबी के ससुराल वालों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद बंधकर बनाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चौकीदार की सूचना पर कृष्णागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। पुलिस ने वारदात में शामिल प्रेमिका रूबी, उसके पति राजू पासवान, ससुर वीर बहादुर और देवर सूचित को गिरफ्तार किया है।