गुजरात। कच्छ में एक महिला को बचाने के चक्कर में एक ही परिवार के पांच लोग नर्मदा नहर में डूब गए। घटना प्रागपुर थाना क्षेत्र के गुंडला गांव की है। पुलिस ने घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गोताखोरों की मदद से सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, कच्छ के मुंद्रा के गुंडला गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पानी भरने आई एक महिला नर्मदा नहर में डूबने लगी, जिसे बचाने के लिए आए घर के अन्य चार सदस्य भी डूब गए। नहर में डूबने से पांचों की की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर दमकल विभाग व मामलातदार सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर लिया है। मृतकों में दो महिलाएं, दो पुरुष और 15 वर्षीय एक किशोरी शामिल है।