रीति-रिवाज से हुई दो कुत्तों की शादी, सात फेरों में स्वीटी का हो गया शेरू
गुरुग्राम। गुरुग्राम में कुत्तों की शादी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक कपल ने भारतीय रीति-रिवाजों से अपने पालतू कुत्ते शेरू की शादी पड़ोस के कुत्ते स्वीटी से करा दी। शादी में कपल के निमंत्रण पर करीब 100 लोग बारात में शामिल हुए। आंखों में काजल लगाए स्वीटी ने लाल लहंगा पहना हुआ था। दोनों के सात फेरे भी कराये गए।
कपल का कहना है कि उन्होंने स्वीटी और शेरू को कभी कुत्ता नहीं समझा। वे उन्हें अपने बच्चे की तरह ट्रीट करते हैं। क्योंकि, उनकी कोई संतान नहीं है इसलिए आज अपने पालतू जानवरों की शादी करवाकर उन्हें बहुत खुशी मिल रही है। शेरू (नर कुत्ता) और स्वीटी (मादा कुत्ता) के मालिकों ने भारतीय परंपराओं के तहत दोनों की शादी कराई।
पालतू जानवरों के मालिकों के अनुसार, शादी के लिए 100 निमंत्रण पत्र पालम विहार एक्सटेंशन के जिले सिंह कॉलोनी के पड़ोस में भेजे गए थे, क्योंकि वे विवाह समारोह में ‘बाराती’ के रूप में शामिल हुए थे।