उत्तरप्रदेशहादसा
बारात में आतिशबाजी से वैन में लगी आग, मची अफरा-तफरी, वाहन जलकर खाक
उत्तर प्रदेश। लखनऊ जिले के तालकटोरा थाना इलाके में शादी समारोह के दौरान बारात में आतिशबाजी से मारुति वैन जलकर खाक हो गई। आग इतनी भीषण थी कि पास खड़ी रेहडी भी जलकर खाक हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात लखनऊ के तालकटोरा थाना इलाके के जेके मैरिज हॉल में बारात आई थी। जहां बारातियों ने आतिशबाजी करना शुरू कर दिया। आतिशबाजी के दौरान बारात में आई एक वैन में पटाखे की वजह से आग लग गई। देखते ही देखते आग बढ़ती चली गई और वैन धू-धू कर जलने लगी। इस बीच वैन के पास खड़े ठेले में भी आग लग गई।
वैन जलती देख बारातियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया।