
रायपुर। राज्य शासन ने आदिम जाति कल्याण विभाग में क्षेत्र संयोजक पद से जनपद सीईओ पद पर प्रमोशन व पोस्टिंग आदेश जारी किया है। जिसमें 27 अधिकारियों को प्रमोशन देकर जनपद सीईओ बनाते हुए पोस्टिंग दी गई है। अधिकतर क्षेत्र संयोजक कई जनपदों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्रभार में थे जिन्हें प्रमोशन देते हुए पूर्णकालिक जनपद सीईओ के रूप में यथावत रखा गया है।
देखिये आदेश-
new-doc-10-20-2022-1615-1167149