मैक्सिको के केंद्र में एक तेल टैंकर के रेल लाइन पर क्रैश होने के कारण भीषण आग लग गई। इससे आसपास के घर भी चपेट में आ गए और पूरा इलाका काले धुंए से भर गया। इसके बाद यहां से लोगों को रेस्क्यू किया गया। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
सोशल मीडिया पर अब इस घटना की वीडियो वायरल हो रही है। इसमें दिखता है कि मालगाड़ी भी आग की चपेट में आ गईष आस पास खड़ी गाड़ियों के ड्राइवर यह देख कर अपने बच्चों को संभालते दिखे। इस रोंगटे खड़े करने वाले वीडियो में ऐसा लग रहा है कि जैसे मालगाड़ी किसी आग के दरिया से गुज़र रही है।
*CARGO TRAIN DRIVES THROUGH FLAMES AFTER CRASHING INTO A FUEL TRUCK IN CENTRAL MEXICO, CAUSING MULTIPLE TO DOZENS OF HOMES ON FIRE.pic.twitter.com/ennX3XWgWf
— Dredre babb (@DredreBabb) October 21, 2022
ऑगस्कैलिएंटिस शहर के अग्निशमन अधिकारी मिगेल मुरीलो ने कहा कि करीब 800 से 1000 लोगों को टैंकर के ओवरपास पर टकराने के कारण बचा कर निकालना पड़ा। करीब 12 लोगों को आस-पास घरों से निकालना पड़ा लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। मुरीलो ने कहा कि हालांकि एक व्यक्ति को धुंआ सांस में जाने से कुछ परेशानी हुई थी। इस ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।