सूरजपुर। बिहारपुर वन परिक्षेत्र में बाघ और तेंदुए का शिकार कर खाल को बेचने के लिए ग्राहक तलाशते छह आरोपियों को मध्यप्रदेश के जबलपुर क्राइम ब्रांच, वाइल्ड लाइफ और वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है।
मध्यप्रदेश के जबलपुर क्राइम ब्रांच, छत्तीसगढ़ के वाइल्ड लाइफ और सूरजपुर के वन विभाग की टीम ने जाल बिछाकर बाघ के खाल के साथ तीन आरोपी और तेंदुए के खाल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही अब भी कई आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है। जहां डीएफओ संजय यादव ने बताया कि वन्य जीवों को बचाने के लिए लोगो को खुद जागरूक होना पड़ेगा।