छत्तीसगढ़
एक सस्पेंशन ऐसा भी, रावण का नहीं जला एक भी सिर तो निगम कमिश्नर ने क्लर्क को किया निलंबित

धमतरी। कार्य में लापरवाही या फिर किसी तरह की गड़बड़ी के मामले में आपने अक्सर अधिकारी-कर्मचारियों के सस्पेंशन की खबर सुनी होगी लेकिन सस्पेंशन का एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे जानकार आप भी थोड़ा आश्चर्य हो जाएंगे। दरअसल, विजयदशमी के दिन दशहरा उत्सव कार्यक्रम के दौरान रावण दहन के दौरान रावण का एक भी सिर नहीं जला। जिसको लेकर नगर निगम कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से क्लर्क को सस्पेंड कर दिया।
जारी आदेश में निगम कमिश्नर ने लिखा है कि राजेंद्र यादव सहायक ग्रेड-3 नगर पालिका निगम धमतरी के द्वारा दशहरा उत्सव के लिए रावण का पुतला तैयार कराने में घोर लापरवाही बरती गई है। जिससे निगम की छवि धूमिल हुई है। उपरोक्त कारणों के दृष्टिगत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाता है।