इस रेस्टोरेंट में हाथों से अंगूर खिलाने की निकली नौकरी, बढ़िया सैलरी के साथ खाना-शराब फ्री
एक फेमस रेस्टोरेंट ऐसे कर्मचारियों की तलाश है, जो ग्राहकों को अपने हाथों से अंगूर खिला सके। कंपनी ने ‘अंगूर खिलाने वाले’ यानी Grape Feeder की नौकरी निकाली है। इसके लिए रेस्टोरेंट ने बकायदा अखबारों में विज्ञापन भी दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंदन स्थित इस पॉश रेस्टोरेंट का नाम Bacchanalia है। ब्रिटिश बिजनेस टाइकून Richard Caring इस रेस्टोरेंट चेन के मालिक हैं। बीते दिन इस रेस्टोरेंट ने नौकरी के लिए अखबारों में विज्ञापन दिया। जिसमें बताया गया कि वे Grape Feeder की जॉब के लिए लोगों की तलाश कर रहे हैं। इच्छुक व्यक्ति उनसे संपर्क कर सकते हैं।
हालांकि, इस जॉब के लिए कुछ शर्तें भी हैं। जिन्हें पूरा करने वाले शख्स को ही नौकरी मिलेगी। जैसे- आवेदक के हाथ खूबसूरत होने चाहिए। उसे यूनानी और लैटिन की बुनियादी समझ हो। नौकरी वाले विज्ञापन के अनुसार, सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को वेतन के अतिरिक्त भत्ते भी दिए जाएंगे। जिसमें नियमित मैनिक्योर, बेहतरीन भोजन और शराब शामिल है।
Grape Feeder की जॉब पाने वाले शख्स को रेस्टोरेंट में आए ग्राहक को अपने हाथों से अंगूर खिलाना होगा। रेस्टोरेंट का कहना है कि इसके जरिए वो डिनर करने आए व्यक्ति को प्राचीन रोम और ग्रीस के गौरवशाली दिनों की याद दिलाएंगे। ये भव्यता और विलासिता का मिश्रण होगी।