मर्सिडीज से टक्कर के बाद ट्रैक्टर के हो गए दो टुकड़े, भीषण हादसे का Video वायरल
सोशल मीडिया पर एक हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि मर्सिडीज से टकराने के बाद ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। यह घटना आंध्र प्रदेश में तिरुपति के पास चंद्रगिरी बाईपास रोड की है।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब सामने से आ रहा एक ट्रैक्टर रॉन्ग साइड में जा घुसा और मर्सिडीज बेंज को बुरी तरह से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि इस हादसे में ट्रैक्टर चालक को मामूली चोटें आई हैं। जबकि कार सवार बिल्कुल सुरक्षित हैं।
मर्सिडीज से टक्कर के बाद दो हिस्सों में टूट गया ट्रैक्टर…
घटना के बाद लोगों को ‘साइरस मित्री’ की याद आ गई…
Location: Near #Tirupati, #Andhraprdesh, #India pic.twitter.com/2jQaNJMbm5
— Gurmeet Singh, IIS 🇮🇳 (@Gurmeet_Singhhh) September 27, 2022
इस जानलेवा एक्सीडेंट का वीडियो ट्विटर पर आईआईएस अधिकारी ने शेयर की है और कैप्शन में लिखा- मर्सिडीज से टक्कर के बाद दो हिस्सों में टूट गया ट्रैक्टर। घटना के बाद लोगों को ‘साइरस मित्री’ की याद आ गई। वीडियो को अब तक सैकड़ों बार देखा जा चुका है और लोग वीडियो को देखकर हैरान हो रहे हैं।
38 सेकंड के इस वीडियो में देख सकते हैं कि मर्सिडीज बेंज कार के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं, ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए हैं। ये नज़ारा देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट कितना खतरनाक रहा होगा।