संकेत साहित्य समिति का स्थापना दिवस सम्पन्न
रायपुर। ग्यारह सितंबर उन्नीस सौ इक्यासी में गठित संकेत साहित्य समिति का इकतालीसवाँ स्थापना दिवस बैस भवन रायपुर में रविशंकर विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो.केशरी लाल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। भाषा विद् एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.चितरंजन कर ,वरिष्ठ साहित्यकार अमरनाथ त्यागी, बलदाऊ राम साहू एवं डॉ.सुधीर शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती पूजन उपरांत समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ.माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’ ने समिति की इकतालीस वर्षों की यात्रा एवं भावी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि प्रो.केशरी लाल वर्मा ने संकेत साहित्य समिति की लंबी यात्रा के लिए बधाई तथा उसे सृजन की कार्यशाला निरुपित किया। विशिष्ट अतिथियों ने समिति के उत्तरोत्तर विकास हेतु आशीष प्रदान किया। इस अवसर पर बी.बी.पी मोदी के काव्यसंग्रह दामिनी का विमोचन हुआ।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र का संचालन समिति के उपाध्यक्ष डॉ.दीनदयाल साहू ने एवं काव्यगोष्ठी सत्र का संचालन सचिव डॉ.चुन्नीलाल साहू ने किया। आभार प्रदर्शन विजय मिश्रा ‘अमित’ ने किया।
काव्यगोष्ठी में भागीदारी
दूसरे सत्र में काव्यगोष्ठी में डॉ.माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’ ,डॉ.दीनदयाल साहू, प्रो.चुन्नीलाल साहू ,श्रवण चोरनेले ‘श्रवण’, सोनिया वर्मा, चतुर राम पाल, नौशाद सिद्धिकी , पूर्वा श्रीवास्तव , चेतन भारती ,किशोर कुमार धनावत ,राजेन्द्र ओझा ,उर्मिला देवी उर्मि , राजेंद्र जैन ‘राही’, लोकनाथ साहू ‘ललकार , डॉ.मंजुला हर्ष श्रीवास्तव,डॉ.राम कुमार बेहार ,डॉ.नौशाद अहमदसिद्दीकी आदि ने काव्य पाठ किया।