CG CRIME : पोस्ट ऑफिस घोटाले की मास्टरमाइंड आकांक्षा पांडे गिरफ्तार, रायपुर कोर्ट में किया सरेंडर
रायपुर। राज्य में हुए सबसे बड़े पोस्ट ऑफिस घोटाले की फरार आरोपिया आकांक्षा पांडे ने रायपुर कोर्ट में सरेंडर किया है। आरोपी महिला पिछले 15 महीनों से फरार चल रहीं थी। लोअर कोर्ट में लगी जमानत याचिका खारिज हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, आकांक्षा पांडे ने सुप्रीम कोर्ट में बेल एप्लिकेशन खारिज होने के बाद रायपुर कोर्ट में सरेंडर किया है। राजधानी समेत प्रदेश के 100 से अधिक लोगों के 20 करोड़ रुपयों से ज्यादा की ठगी कर फरार हुई थी।
आकांक्षा पांडे ने सुप्रीम कोर्ट में बेल एप्लिकेशन खारिज होने के बाद रायपुर कोर्ट में सरेंडर किया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 100 से अधिक लोगों के 20 करोड़ रुपयों से ज्यादा की ठगी कर आरोपिया आकांक्षा पांडे फरार हुई थी। रायपुर के सरस्वती नगर थाना में पति भूपेंद्र पांडे, उसकी पत्नी आकांक्षा पांडे समेत उसके एजेंट प्रीतम सिंह ठाकुर के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। फरारी के दौरान आरोपी भूपेंद्र पांडे ने ट्रेन के सामने कूदकर खुशखुसी की थी। वही एजेंट प्रीतम सिंह ठाकुर जेल में बंद है। यह पूरा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है।