उत्तरप्रदेशदेश
बड़ा हादसा : नोएडा में वॉउंड्री वॉल गिरने से 4 लोगों की मौत, JCB से हटाया जा रहा मलबा
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 21 में दीवार गिरने के कारण बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत होने की सूचना है। वहीं मौके पर जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, जलवायु विहार में बाउंड्री वॉल की नाली की मरम्मत के दौरान लगभग 200 मीटर दीवार गिरने से हादसा हुआ। इसमें कुल 12 मजदूर काम कर रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा है और मलबा हटाने का काम जारी है। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। JCB की मदद से मलबे को हटाने का कार्य जारी है।
इस हादसे पर सीएम योगी ने दु;ख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया है। वहीं डीएम ने पूरी घटना के जांच के आदेश दिए हैं।