उत्तरप्रदेशक्राइम
BREAKING : दिनदहाड़े बैंक में 15 लाख की लूट, तीन हथियारबंद बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
बिहार। मुजफ्फरपुर शहर में सोमवार की दोपहर तीन हथियारबंद बदमाशों ने बड़ी बैंक लूट को अंजाम दिया। वारदात के दौरान हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़ी गोबरसही स्थित आईसीआईसीआई बैंक की ब्रांच को निशाना बनाया और 15 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
शहर के सदर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अंजाम दी गई लूट की वारदात से हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, जिसमें देखा गया कि तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। डीएसपी ने बताया की आरोपियों तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगा दिया गया है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।