अंबिकापुर
इस वर्ष भव्य रूप से मनाया जाएगा महाराज अग्रसेन जयंती

अम्बिकापुर। महाराज अग्रसेन की जयंती समारोह पर अग्रवाल समाज के द्वारा इस इस वर्ष भव्य रुप से मनाया जाएगा। जयंती के अवसर पर तमाम तरह के रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। उक्त बातें आज पत्रकार वार्ता में सरगुजा अग्रवाल समाज के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अजय अग्रवाल के द्वारा बताया गया।
अग्रवाल ने यही बताया कि कोरोना के कारण पिछले वर्ष महाराजा अग्रसेन जयंती बड़े स्तर पर नहीं मनाया गया लेकिन इस वर्ष समाज ने यह निर्णय लिया है की अग्रसेन जयंती भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसके लिए समाज के युवा युवतियों में जो प्रतिभा साली हैं। उन्हें सामने लाने का भी प्रयास किया जाएगा और उन्हें कार्यक्रम में सम्मानित किया जाऐंगा।