चार्जिंग में लगे मोबाइल की फटी बैटरी, आठ माह की मासूम की झुलस कर मौत

उत्तर प्रदेश। बरेली में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक मोबाइल फोन चार्जिंग के दौरान उसकी बैटरी में ब्लास्ट हो गया। जिससे बिस्तर में आग लग गई। इस दौरान बिस्तर पर सो रही आठ माह की मासूम झुलस गई। अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र के पचौमी गांव का है। यहां रहने वाले सुनील सोमवार को दोपहर में खेत से लौटकर घर आए। इसके बाद उन्होंने अपना फोन चार्जिंग पर लगाकर छप्पर में लटका दिया। उसी के नीचे उनकी आठ माह की बेटी नेहा चारपाई पर लेटी थी। चार्जिंग के दौरान ही अचानक तेज धमाके के साथ मोबाइल फट गया और बिस्तर पर जा गिरा। इससे बिस्तर में आग लग गई। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर सभी उसे बचाने को दौड़े, लेकिन तब तक उसकी पूरी पीठ और दोनों हाथ झुलस चुके थे। बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।