पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की बेरहमी से हत्या, हत्यारों ने साथी को भी किया घायल
राजस्थान। झुंझुनू में सेठ मोतीलाल कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की बदमाशों ने हत्या कर दी। बदमाशों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब वह अपने एक साथी के साथ केहरपुरा से भड़ौंदा खुर्द की ओर आ रहे थे। तभी एक कैंपर गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। उसके बाद हमलावरों ने उन्हें गाड़ी से उतारकर सरियों से पीटा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की गाड़ी को शुक्रवार को बदमाशों ने टक्कर मारी। हमले को भांपकर राकेश झाझड़िया ने गाड़ी भगानी चाही लेकिन एक दूसरी कैंपर ने भी राकेश की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। उसके बाद बदमाशों ने उन्हें गाड़ी से उतारकर सरियों से बुरी तरह पीटा। साथ ही उनके साथी के साथ भी मारपीट की। उसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
साथी संजीव ने राकेश के पिता को फोन कर वारदात की जानकारी दी। उसके बाद गंभीर हालत में राकेश को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण डीएसपी रोहिताश्व देवंता और बगड़ एसएचओ श्रवण कुमार पहुंचे। शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया। वहीं घटना से आक्रोशित एसएफआई जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर और छात्रनेता ने शव लेने से इंकार कर दिया। उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
साथी संजीव ने बताया कि हमला करने वालों के नाम बताए हैं। उन्होंने हिस्ट्रीशीटर देशबंधु, विश्वबंधु, गब्बर, मोरारका कॉलेज छात्रसंघ चुनावों में अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी सचिन सोहू, मंजीत झाझड़िया, दिनेश मालसरिया, प्रदीप मंगावा, रवि बलौदा, राजू फौजी नरसिंहपुरा पर वारदात में शामिल होने का आरोप लगाया है।