आसमानी आफत : आकाशीय बिजली गिरने से 4 झुलसे, 1 की मौत
जशपुर। जिले के पंडरापाठ क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोग बुरी तरह झुलस गए। वहीं सन्ना क्षेत्र में एक महिला की मौत हो गई है। बगीचा जनपद के अंतर्गत पंड्रापाठ के सरकारी अस्पताल से महज 100 मीटर की दुरी पर यह हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार पंड्रापाठ में तेज गरज के साथ बारिश हो रही थी। तभी लगभग शाम 5 बजे पंडरापाठ के सरकारी अस्पताल से लगे बिजली खम्भे के नीचे बने घरों में अचानक आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत भी पंहुची और अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल पंहुचाने में मदद की।
घायलों में लक्ष्मी, चम्पा, माता पेचकी बाई, सुधन कोरवा वर्ष हैं। जिनको ईलाज के लिए पंडरापाठ से बगीचा अस्पताल लाए जाने की खबर है। दूसरी घटना सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेडार की है। जहाँ मृतिका सनियों बाई (45) पति जुगनू निवासी खेडार अपने खेत में रोपा लगा रही थी। इसी बीच तेज बारिश से बचने के लिए वह पैरावट नीचे कड़ी हो गई। जहां अचानक आकाशीय बिजली गिरी और सनियो बाई की मौके पर ही मौत हो गई है ।