कलेक्टर के अनावश्यक हस्तक्षेप के खिलाफ धमतरी जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने किया ओपीडी बंद, निर्णय नही बदलने पर कल से आपात सेवा भी नही देंगे
धमतरी। जिलाधिकारी द्वारा धमतरी जिला अस्पताल में अनावश्यक हस्तक्षेप व सिविल सर्जन को हटाए जाने के खिलाफ जिला चिकित्सालय के चिकित्सक लामबंद हो गए है और चिकित्सकों ने तत्काल प्रभाव से ओपीडी बंद कर दी है।
चिकित्सकों ने आज काम रोककर अस्पताल के सामने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की नारेबाजी की। चिकित्सकों ने जिला प्रशासन को यह भी अल्टीमेटम दिया है कि यदि आज सिविल सर्जन को पूर्ववत रखने के आदेश जारी नही होते हैं और कलेक्टर द्वारा जिला अस्पताल में अनावश्यक हस्तक्षेप बंद नही किया जाता है तो चिकित्सकों द्वारा कल से आपातकालीन सेवा भी ठप्प कर दिया जाएगा।
जिला चिकित्सालय से चिकित्सकों ने आरोप लगाया कि मौजूदा कलेक्टर द्वारा जिला अस्पताल में लगातार अवाश्यक हस्तक्षेप किया जा रहा है और कनिष्ठ लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का दवाब बनाया जाता है। जिससे अस्पताल की व्यवस्था बिगड़ रही है। चिकित्सकों ने बताया कि सिविल सर्जन कलेक्टर के अनुचित निर्देशों को नही मान रहे थे इसलिए नियम विरूद्ध उन्हें हटा दिया गया है जो सर्वथा गलत है।
चिकित्सकों का कहना है कि अस्पताल में ड्यूटी लगाने में भी रोस्टर का पालन नही किया जा रहा है। चिकित्सकों ने मांग की है कि अस्पताल के सभी चिकित्सकों की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाई जाए। चिकित्सकों का यह भी कहना है कि यदि जिला प्रशासन अपनी गलतियों को नही सुधारता है तो सभी चिकित्सक कल से अस्पताल का पूरा कामकाज ठप्प कर देंगे। इस पूरे मामले में हमने जिला अधिकारी से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।