
नई दिल्ली। सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर के स्पाइसजेट के विमान के अंदर सिगरेट पीते वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। सोशल मीडिया पर शेयर किए एक वीडियो में सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर और गुरुग्राम निवासी बॉबी कटारिया विमान की सीट पर सिगरेट जलाकर लेटे हुए दिखाई दिए।
इस देश में एयरपोर्ट पर सुरक्षा का हाल ये है । @AmitShah जी @AmitShah जी ये व्यक्ति सरेआम देश के क़ानून की धज्जियाँ उड़ा रहा है ।कितनी चूक है सुरक्षा में ये कारनामा । pic.twitter.com/JybE1EnGJh
— Umesh Kumar (@Umeshnni) August 10, 2022
वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जांच के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि बॉबी कटारिया पहले भी विवादों में रहा है। बॉबी कटारिया एक समय मे गुरुग्राम के पुलिस अधिकारियों को भी गालियां देता था और अब हवाई जहाज में सिगरेट पीने का वीडियो वायरल हुआ। इस पर सोशल मीडिया में बॉबी पर कार्यवाही की मांग उठ रही है।
गुरुग्राम का रहने वाला बॉबी कटारिया हमेशा विवादों में रहता है। उसकी सड़क पर खुलेआम शराब पीते हुए तस्वीर भी इसकी वायरल हुई थी, जिसके बाद उत्तराखंड के डीजीपी ने जांच के आदेश दिए थे। इस मामले की जांच एसएसपी देहरादून को दी गई है।