पत्थलगांव। महादेवडांड़ गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है, यहां 19 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। इसके बाद सम्पर्क में आए छात्राओं का सैंपल लिया जा रहा है। सभी को स्कूल परिसर में आइसोलेट किया गया हैं।
बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना पैर पसार रहा है। शनिवार को 493 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी। सबसे अधिक 70 नए मरीज दुर्ग जिले में मिले हैं। रायपुर में नए मरीजों की संख्या 46 है। धमतरी में 39, राजनांदगांव में 37 और बालोद में 35 नए मरीज मिले हैं। सरगुजा में 28, जशपुर में 27, कांकेर में 25 और बेमेतरा-महासमुंद में 23-23 मरीज मिले हैं। कोरबा में 20, रायगढ़-बिलासपुर में 16-16 लोग पॉजिटिव पाए गए।