सूरजपुर। सूरजपुर के एसईसीएल महान कोयला खदान के दुप्पी चौरा क्षेत्रों में अवैध कोल तस्कर सक्रिय है। ऐसे में बलरामपुर जिले के सीमावर्ती इलाके से कोल तस्कर रोजाना सुरजपुर जिले से होकर दूसरे जिले के कोल डिपो और राज्यो में ट्रकों के माध्यम से अवैध कोयला खपाने में जुटे हुए है। जहां सुरजपुर पुलिस इन कोल तस्करों के अवैध कोल परिवहन रोकने की मुहिम चलाए हुए है। इसके तहत प्रतापपुर पुलिस ने अवैध कोल परिवहन करते एक ट्रक को पकड़ कर 2 लाख रुपए कीमत के 28 टन कोयला के साथ ट्रक को जब्त किया है। वहीं ट्रक चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि जिले के एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देश पर प्रतापपुर पुलिस ने अभियान चलाकर बीते 15 दिनों में दस ट्रक और टिपर वाहनों को जब्त किया है। वही दस लाख से ज्यादा का कोयला भी बरामद किया है। जहां सुरजपुर बलरामपुर जिले के सरहदी इलाको में कई रसूखदार अवैध कोयले के तस्करी में जुटे हुए है। ऐसे में सुरजपुर एसपी ने करोड़ो की क्षति पहुचाने वाले कोल तस्करों के खिलाफ अभियान चलाने का दावा करते नजर आए।