CG NEWS : खेत में काम कर रहे किसान को हाथियों ने कुचला, मौके पर मौत, ग्रामीणों में दहशत
बालोद। जिले में हाथियों ने खेत में काम कर रहे एक किसान को बेहरमी से मार डाला। जिसके बाद हाथी गांव की तरफ चले गए। कुछ देर तक गांव में रहने के बाद फिर वह जंगल की तरफ चले गए। मामला जिले के मुल्ले गांव का है।
जानकारी के अनुसार, मुल्ले निवासी राम जी सिंगरामे सोमवार शाम को अपने खेत में फसल देखने गया था। उसी दौरान 2 हाथी वहां पहुंचे थे। इसके बाद हाथियों ने कुछ दूर तक किसान को घसीटा। इसके बाद पैर से कुचलकर उसे मार डाला। घटना के समय मौजूद लोगों ने इस बात की सूचना किसान के परिजनों को दी। वन विभाग को भी घटना की जानकारी दी गई थी। देर रात तक किसान का शव खेत के पास ही पड़ा रहा। फिर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब शव को वहां से उठाया गया था।
बताया जा रहा है कि 24 हाथियों का दल कुछ समय पहले बालोद जिले में पहुंचा था। उन्हीं में से 2 हाथियों का दल बिछड़ा हुआ है। जिसने ये उत्पात मचाया है। वन विभाग भी अब अलर्ट मोड पर है। विभाग ने लोगों को भी सतर्क रहने कहा है। वन विभाग की टीम अब इन हाथियों पर नजर रख रही है। कहा जा रहा है कि आस-पास के जंगलों में ही यह हाथी का दल मौजूद है।