भाजपा नेता के घर फायरिंग में 11 साल के बच्चे की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस
उत्तर प्रदेश। कौशाम्बी जिले में भाजपा नेता के घर गोली चलने से 11 साल के मासूम की मौत हो गई है। घटना की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है। मौक़े पर एसपी सहित पुलिस के कई अफ़सर पहुँचें औऱ घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे की है। मामला करारी थाना के अशोक नगर का है।
पुलिस के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के अशोक नगर मोहल्ले में भाजपा जिला महामंत्री संजय जायसवाल के घर शाम 6 बजे जायसवाल के बच्चे के साथ पड़ोसी रामेश्वर प्रसाद का 11 साल का बेटा अनंत वर्मा खेल रहा था। इस दौरान मोहल्ले के कुछ और बच्चे भी मौजूद थे। घर में कोई भी बड़ा सदस्य मौजूद नहीं था। इसलिए बच्चे खेलते-खेलते कमरे में पहुंच गए। कमरे में भाजपा नेता की लोडेड पिस्टल रखी हुई थी। जायसवाल के बच्चे ने खेल-खेल में पिस्टल से गोली चला दी। गोली सीधा सामने खड़े अनंत वर्मा के सीने में लगी, और उनंत वहीं गिरकर तड़पने लगा।
डरे-सहमे बच्चों ने अनंत की मां को पूरी बात बताई। अनंत की मां और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। परिजन अनंत को इलाज के जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही एएसपी समर बहादुर और क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने घटना के बारे में परिजनों से पूछताछ की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।