RAIPUR CRIME : अब सेंट्रल जेल में हुआ ब्लेड से जानलेवा हमला, आरोपी गंभीर रूप से घायल, जेल के अंदर कैसे पहुंचा हथियार? कौन है इसका जिम्मेदार?

रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है आए दिन बड़ी-बड़ी घटनाए सामने आ रही है। अपराधी बेखौफ होकर पुलिस के नाक के नीचे मारपीट, मर्डर और प्राणघातक हमला जैसे वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। एक ऐसा ही मामला आज फिर आज रायपुर में आया है। जहां इस बार सेंट्रल जेल में ब्लड बाजी हुई है। बताया जा रहा है कि मारपीट के दो आरोपी ने आर्म्स एक्ट के आरोपी पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया। वहीं घायल अपराधी की हालत गंभीर है। यह घटना जेल प्रबंधन को सवालों के कटघरे में खड़ा करता है कि आखिर हथियार अंदर कैसे पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय जेल परिसर के बड़ी गोल में मारपीट और ब्लेडबाजी से प्राणघातक हमला हुआ है। इस तरह की घटना से केंद्रीय जेल परिसर में हड़कंप मच गया है। वहीं इस घटना से जेल प्रबंधक की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।
मिली जानकरी के अनुसार, सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी रामकृष्ण तिवारी को अवैध कट्टा के साथ पकड़कर आर्म्स एक्ट के अपराध में जेल भेजा था। जिसके बाद आज राहुल आहूजा और उमेश नामक बंदियों ने जानलेवा हमला किया है। इस घटना में रामकृष्ण तिवारी गंभीर रूप से घायल है। उसके चेहरे, आंख और शरीर में कई जगह ब्लेड और चाकू से हमला किया गया है।
सेंट्रल जेल के अंदर इस तरह के वारदात से सवाल यह उठता है कि आखिर जेल के अंदर हथियार कहाँ से आए और कौन ऐसे अपराधियों को बढ़ावा दे रहा है।