कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान अस्पताल से गायब मिले 11 डॉक्टर और 16 स्टाफ, नोटिस जारी

मुंगेली। जिले में कलेक्टर राहुल देव के जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान 11 डॉक्टर और 16 मेडिकल स्टाफ ड्यूटी से नदारद मिले। जिसके बाद इन सब को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। यदि नोटिस का उचित जवाब नहीं दिया जाता है तो इन पर कार्रवाई होगी।
कलेक्टर जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर पता चला कि कई स्टाफ ड्यूटी पर नहीं हैं। उसके अलावा कई डॉक्टर भी नहीं थे। इस पर कलेक्टर राहुल देव ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए CMHO को निर्देश दिए कि इन सब को नोटिस जारी किया जाए। यदि जवाब उचित नही मिले तो सबके खिलाफ कार्रवाई की जाए। कलेक्टर के निर्देश के बाद ही इन्हें नोटिस जारी किया गया था।
ये डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं मिले
ड्यूटी के समय कार्य में अनुपस्थित डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ में डॉ. के. एस. कंवर पैथोलॉजी विशेषज्ञ, डॉ. देवेश खाण्डे नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. अभिषेक सिंह एवं डॉ. श्रेयांस पारख अस्थिरोग विशेषज्ञ, डॉ. कविता प्रसाद, डॉ. सौम्या गौरहा, डॉ. आकांक्षा बघेल, डॉ. नेहा राजपूत एवं डॉ. दिनेश साहू चिकित्सा अधिकारी। वहीं प्रतिमा रानी गेंदले रिकॉर्ड किपर, दिलीप बसंत, श्वेता सोनी नर्स,अनिता शुक्ला, प्रहलाद सिंह ठाकुर, अनिल मरकांडेय ऑडियोलॉजिस्ट समेत 16 स्टाफ भी ड्यूटी के वक्त का मौजूद नहीं थे।