RAIPUR : निजी विश्विद्यालय की मनमानी का विरोध, NSUI ने किया रावतपुरा सिटी ऑफ़िस का घेराव, जमकर हुई नारेबाजी, देखे VIDEO
रायपुर। एनएसयुआई के रायपुर ज़िला महासचिव प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने निजी विश्विद्यालय द्वारा की जा रही अवैध वसूली धोखाधड़ी के विरोध में सिटी ऑफ़िस का घेराव किया।
प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि रावतपुरा यूनिवर्सिटी द्वारा छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली की जा रही है वही दूसरी तरफ़ श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी द्वारा विधि पाठ्यक्रम बिना बार काउन्सिल ऑफ़ इंडिया के अनुमति के बग़ैर ही फ़र्ज़ी तरीक़े से संचालित की जा रही है और एमएलटी पाठ्यक्रम बिना पैरमेडिकल काउन्सिल से एनओसी तथा बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित की जा रही है विश्विद्यालय द्वारा छात्रों को शत प्रतिशत प्लेस्मेंट का वादा किया जाता है लेकिन अब तक ये दोनो ही विश्विद्यालय 30प्रतिशत छात्र-छात्राओं को रोज़गार देने में विफल रहे है।
इन्ही मुद्दों को लेकर एनएसयूआई ने विश्विद्यालय सिटी ऑफ़िस को बंद कराया और प्रत्येक दिन सिटी ऑफ़िस न खुलने देने का वादा किया है।
वही अपना पक्ष रखते हुए रावतपुरा यूनिवर्सिटी के डिप्टी डायरेक्टर ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि हमने आश्वासन दिया है। ऐसा कुछ नहीं है, रावतपुरा विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ की टॉप की यूनिवर्सिटी है। यहां हम क्वालिटी एजुकेशन को लेकर फोकस रहते हैं और बच्चों को काउंसलिंग कर सही गाइडलाइंस भी देते है। हम नियमों का पालन करते हैं। हम छात्रों के साथ बैठ कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे।