
रायपुर। देश के 15 राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान जारी है। यह वोटिंग शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगी। राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की तरफ से द्रोपति मुर्मू तो वही विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा प्रत्याशी हैं। वहीं चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में भी जबरदस्त माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में स्थापित मतदान केंद्र में किया मतदान।
इस बीच प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मतदान को लेकर कहा कि हिंदुस्तान के सबसे बड़े संवैधानिक पद का यह चुनाव है। हमारे जैसे जनप्रतिनिधि का यह सौभाग्य कि राष्ट्रपति चुनाव में मैं संभवत आठवीं बार मतदान कर रहा हूं। ये तो क्षेत्र की जनता का विशेष कृपा है कि हम लोगों को अवसर मिलता है। वहीं उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है। कौन किसके साथ खड़ा है यह सामने है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारे जितने कांग्रेस के विधायक है उससे ज्यादा ही हमें मत मिलेंगे, यह हमें विश्वास है।