चुनावदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश
BREAKING : कांग्रेस प्रत्याशी की मौत, पार्षद चुनाव हारने के बाद आया हार्ट अटैक
मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां रीवा के हनुमना नगर में पार्षदी का चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। नगर परिषद के वार्ड 9 से कांग्रेस की टिकट पर हरिनारायण गुप्ता मैदान में थे, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता ने उन्हें 14 मतों से हरा दिया। हार की यह खबर सुनते ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया और हरिनारायण मौत हो गई। हरिनारायण गुप्ता कांग्रेस पार्टी हनुमना के मंडलम अध्यक्ष भी थे।
बता दें कि मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव की पहले चरण की वोटों की गिनती रविवार सुबह नौ बजे शुरू हो गई थी जो फिलहाल जारी है। चुनाव का रिजल्ट आज ही घोषित किया जाएगा। इस चरण में 44 जिलों के 133 नगरीय निकाय के लिए हुए चुनाव की मतगणना हो रही है।