राजस्थान। पति-पत्नी के बीच आपने अक्सर नोक-झोंक और बहस देखी होगी। लेकिन खाने की चिंता पर कभी आपने पत्नी को पति को मारते नहीं देखा होगा। एक ऐसा ही मामला राजस्थान के बीकानेर से आया है। जहां एक पत्नी ने अपने पति को सिर्फ इसलिए पिट-पीटकर अधमरा कर दिया क्योंकि वह बिना खाना खाए ही सो गया था।
जानकारी के मुताबिक, खाना बिना खाए पति पर पत्नी ने क्रिकेट बैट से हमला कर दिया। पत्नी ने उसे इतना पीटा कि उसके सिर में 15 टांके आए है। हंगामा सुनकर शख्श के परिजन और पड़ोसी उसे छुड़ाने के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक वह अधमरा हो चुका था। लेकिन तब तक भी पत्नी का गुस्सा शांत नहीं हुआ और पूरी तरह से घायल पति पर भी हमला करती रही।
इस दौरान सबसे हैरानी वाली बात यह रही कि जब इस घटना की सूचना परिजन और पड़ोसियों ने पुलिस को दी तो पुलिस ने उल्टा आरोप लगाते हुए महिला से पति के परिजनों और मोहल्ले के लोगों पर छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार करने के लिए धमकी दे डाली। लोगों ने मामला का वीडियो भी सबूत के तौर पर पेश किया लेकिन पुलिस ने उनकी नहीं मानी। वहीं पुलिस के इस रवैये का लोग विरोध कर रहे है। पीड़ित पति के परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने बीकानेर के एसपी से इंसाफ करने की गुहार लगाई है।
मामले में पीड़ित पति के परिजनों का आरोप है कि पुलिस वालों ने कुछ नहीं कहा, अभी तक कुछ एक्शन भी नहीं लिया, तुरंत हमारे ऊपर केस हुआ है, हमारे ऊपर व्यास कॉलोनी थाने में केस हुआ है। चार भाइयों का नाम आया है, चार पड़ोसी का नाम आया है, ये सिर फूटा हुआ ये वीडियो बना हुआ झूठ थोडे ही है, या लेडीज को इजाजत है मर्डर करने की।