देशमध्यप्रदेशहादसा
ACCIDENT : दर्दनाक सड़क हादसे में 5 बारातियों की मौत, 30 से अधिक घायल
मध्यप्रदेश। शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 बारातियों की मौत ही गई, जबकि करीब 30 से ज्यादा बाराती घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिसमें 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार जयसिंहगर के ग्राम ढोलर से एक पिकअप वाहन में 42 लोग सवार होकर बारात लेकर देवलोंद की ओर जा रहे थे, तभी ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम टिहकी के पास बरातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप में सवार चार बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी लगते ही शहडोल पुलिस जोन ADGP डीसी सागर व कलेक्टर वन्दना वैध एसपी, एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया।