अग्निपथ योजना के विरोध में दहक उठा बिहार, प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को किया आग के हवाले, देखें VIDEO…

बिहार। अग्निपथ योजना का पूरे बिहार में विरोध हो रहा है। बक्सर से लेकर मुंगेर तक और सहरसा से लेकर नवादा तक में आंदोलनकारी युवा और छात्र सड़कों पर उतर कर हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं।
सहरसा, छपरा, गोपालगंज, आरा, बक्सर, सीवान आदि जगहों पर प्रदर्शनकारी रेलवे पटरियों और सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध कर रहे युवाओं के निशाने पर मुख्य तौर से भारतीय रेल ही रहा। उग्र प्रदर्शनकारियों ने छपरा में यात्री ट्रेनों को व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचया। तोड़फोड़ करने के साथ ही पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी गई। प्लेटफॉर्म पर भी सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया।
शुरुआत में प्रदर्शनकारी छात्र और युवा पटरियों पर उतर कर अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध जताने लगे। देखते ही देखते प्रदर्शनकारियों का हुजूम हिंसक हो गया और यात्री ट्रेन की बोगियों में आग लगा दी गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। उग्र युवाओं ने सीवान जंक्शन के समीप सिसवन ढाला रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। वहीं, गोपालगंज में सिधवलिया स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया। वहां आगजनी कर उग्र प्रदर्शन किया गया।
देखें वीडियो