दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस मामले में ईडी द्वारा सोनिया और राहुल गांधी को नोटिस देने के विरोध में आज पूरे देश में कांग्रेस का गुस्सा उफान पर है। इसी कड़ी में समर्थन में उतरी भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जयसवाल सहित राष्ट्रीय प्रवक्ता अश्विनी कुमार मिश्रा एआईसीसी दफ्तर पहुंचे। जहां से पैदल मार्च कर ईडी कार्यालय का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार किया।
स्वामीनाथ जायसवाल ने ईडी के इस अड़ियल रवैये में कार्यवाही का कड़ा विरोध किया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सहित अमित शाह की तानाशाही अब देश मे ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। यह सच को दबाने का प्रयास करते आए है, अब देखना यह होगा कि सच्चाई को आखिर कब तक दबाया जा सकता है। स्वामीनाथ जयसवाल ने कहा कि राहुल गांधी मजदूर,गरीब और बेरोजगार के हित में कार्यरत नेता है, जिससे केंद्र सरकार तिलमिला उठी है, इसलिए सरकार ने अपनी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए गांधी परिवार को प्रताड़ित करने का कुप्रयास किया है जो कभी सफल नहीं होगा।
वही मीडिया से बातचीत पर प्रवक्ता मिश्रा ने कहा कि अब देश में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं बची है,ऐसा बार-बार देखने को मिला है कि जब जब प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह डरते हैं, वे दिल्ली पुलिस को आगे करते हैं। ऐसा ही नजारा भाजपा शासित राज्यों में देखने को मिलता है। इस दौरान प्रवक्ता मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर ईडी कार्यालय का घेराव करने जाने से रोका।