
रायपुर। प्रदेश में लोकल ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। छत्तीसगढ़ में लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद 15 लोकल ट्रेनें 1 जुलाई से शुरू होने जा रही हैं। रेल्वे के इस फैसले से खासकर रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों और मासिक पास धारकों को काफी राहत मिलेगी।
बात दें कि, कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन में रेल्वे द्वारा देशभर में यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। जिसके बाद बाकी ट्रेनों को वापस शुरू कर दिया गया लेकिन लोकल ट्रेनों का परिचालन बंद था। इसके कारण दुर्ग-भिलाई या अन्य लोकल क्षेत्रों में यात्रा करने के लिए स्पेशल ट्रेनों का सहारा लेना पड़ता था। जिसके लिए यात्रियों को दोगुना किराया भी देना पड़ रहा था।
1 जुलाई से लगभग सभी लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की सूचना के बाद रेलवे द्वारा टिकट के दामों में भी कटौती उम्मीद की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग भिलाई और कुम्हारी के लिए टिकट की कीमत ₹10, बालोद और बिलासपुर की यात्रा के लिए ₹25 और राजनांदगांव के मात्र ₹20 ही खर्च करने होंगे।