डोंगरगढ़। रेलवे कर्मचारी द्वारा ट्रेन से कटकर आत्महत्या की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने 3 महीने बाद सुलझा ली है। 6 मार्च 2022 को रेल्वे ट्रैक पर रेल्वे एम्प्लॉय तीरथ यादव की लाश मिली थी, जिसके बाद से पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई थी।
बता दें कि, 3 माह बाद पुलिस ने इस आत्महत्या के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृत तीरथ की पत्नी का दूसरे युवक से अवैध संबंध चल रहा था। जिसके चलते तीरथ मानसिक तौर से परेशान था। तीरथ की पत्नी अपने प्रेमी को पति के सामने घर बुलाया करती थी और इनसब में तीरथ की बूआ भी उनका साथ दिया करती थी। जिसके बाद लगातार प्रताड़ना और मानसिक तनाव के चलते परेशान होकर उसने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी।
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया कि तीरथ उसके साथ हो रही प्रताड़ना और पत्नी के अवैध संबंध को पन्नो में लिखता था। जिसके चलते पूरे मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी उसका आशिक और बुआ को अरेस्ट कर लिया है।