नई दिल्ली। देश की राजधानी में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां खजूरी खास इलाके में एक मां ने अपनी 5 साल की बेटी के हाथों और पैरों को रस्सी से बांधकर, उसे चिलचिलाती धूप में एक घर की छत पर छोड़ दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें छोटी सी बच्ची छत पर दिख रही थी। जिसके हाथ पांव बांधे हुए थे। पुलिस को जानकारी मिली थी कि वीडियो करावल नगर क्षेत्र का है, पुलिस ने उस इलाके में छानबीन की, लेकिन पुलिस को वहां पर कुछ भी ऐसा नहीं मिला। जिससे साबित हो कि वीडियो करावल नगर का है। हालांकि बाद में पुलिस को जानकारी मिली कि वीडियो तूकमीरपुर गली नंबर 2 का है, जो खजूरी खास इलाके का है।
पुलिस को बच्चे की मां ने बताया कि बच्चे ने स्कूल का होमवर्क नहीं किया था, इसलिए उसको 5 से 7 मिनट की मैंने सजा दी थी और बाद में बच्चे को छत से नीचे ले आई थी। पुलिस ने एक ट्वीट कर कहा था कि कि इस मामले में उचित कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं पुलिस ने अब खजूरीखास थाने में किशोर न्याय अधिनियम (बच्चे के साथ क्रूरता की सजा) की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया है। मां की पहचान सपना के रूप में हुई जबकि पिता की पहचान राज कुमार के रूप में हुई है।