कोरिया। जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. जहां नहाते-नहाते तालाब में डूबने से 2 बच्चियों की मौत हो गई। ये दोनों बच्चियां मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिले की रहने वाली थी. मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई.
मनेन्द्रगढ़ स्थित चन्वारीडांड में तालाब में नहाने गए दो मासूम बच्चियां तालाब में डूब गई हैं. पहली मृत बच्ची रोशनी (7 वर्ष ) है. जो अनूपपुर जिले की थी. वहीं डिंडोरी जिले की एक और बच्ची थी वो भी 7 साल की थी. दोनों नहाते-नहाते अचानक गहरे पानी में चली गई थी.और डूबने से उनकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चियों को कोई नहीं बचा पाया क्योंकि जब तक कोई देखता तब तक वो पूरी तरह डूब चूकी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.