झारखंड : जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कोडरमा घाटी में तेल का टैंकर के पलट जाने के बाद लोग पॉम आयल (खाने का तेल) की लूट में लग गए. करीब एक घंटे तक तेल टैंकर से तेल लूट का सिलसिला जारी रहा.अंदर घायल खलासी तड़पता रहा जिसका किसी को होश नहीं था. तेल की लूट में शामिल लोगों ने बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल रहे. तेल लूटने में लोग इतने व्यस्त हो गए कि उन्हें यह भी अंदाजा नहीं लगा कि टैंकर से पलटने से कोई घायल तो नहीं हुआ. लोग इधर-उधर देखने के बजाय तेल लूटने मशगूल रहे. लोगों की संवेदनहीनता की वजह से खलासी काफी देर तक टैंकर में फंसा रहा
हालांकि बाद में किसी ने मामले की सूचना को पुलिस को दी तो खलासी को बचाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों को खदेड़ा और तेल लूटने से रोका. इसके बाद क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा किया गया और उसमें घायल अवस्था में पड़े खलासी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जानकारी के मुताबिक पाम ऑयल से भरा टैंकर बिहार के नवादा की ओर जा रहा था तभी मेघातरी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया.
हादसे में जनहानि की खबर नहीं है लेकिन स्थानीय लोगों ने काफी मात्रा में पॉम ऑयल (खाने का तेल) को लूट लिया है. इससे आर्थिक नुकसान हुआ है. फिलहाल घायल खलासी को जान खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.