
बिलासपुर। जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चाहचहीया डैम कालमीटर में एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां जन्मदिन मनाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, आज दोपहर 3:00 बजे के आसपास बिलासपुर दयालबंद से पांच दोस्त अपने बाइक से जन्मदिन की पार्टी मनाने डैम आए थे। जिसमें तीन दोस्त डेम में नहाने गए। नहाते समय तीनों युवक डेम में डूबने लगे, जिन्हें उनके दोस्तों ने देखा तो एक युवक को बचा पाए। वहीं इस घटना की सूचना तत्काल उन्होंने अपने परिजनों और रतनपुर पुलिस को दी। सूचना पश्चात तत्काल रतनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और डूबे हुए युवकों को निकाला गया। और तत्काल उन्हें रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर परीक्षण के बाद दो को मृत घोषित कर दिया गया। एक का उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि पांचों दोस्तों में से किसी को तैरने नहीं आता था। फिलहाल, पुलिस ने शव को पंचनामा के लिए भेज कर घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है और जांच में जुट गई है ।