हैदराबाद। भारत के प्रमुख खनन संगठन एनएमडीसी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान लौह अयस्क का 42.19 मिलियन टन उत्पादन किया और 40.56 मिलियन टन बिक्री की। इसके साथ ही कंपनी ने अपने इतिहास में अब तक के सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज की जो पिछले वित्त वर्ष के 34.15 मिलियन टन उत्पादन पर 24 % की वृद्धि है तथा वित्त वर्ष 2021 में 33.25 मिलियन टन बिक्री पर 22% की वृद्धि है।
देश के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक ने 42 मिलियन टन उत्पादन टन के मील के पत्थर को पार करते हुए अब तक के सर्वोत्तम वित्तीय परिणाम दर्ज किए। वित्त वर्ष 2022 में इसने रूपए 25882 करोड़ का टर्नओवर रिकार्ड किया जो कि पिछले वर्ष के रूपए 15370 करोड़ पर 68% की वृद्धि है। एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान रूपए 12981 करोड़ के कर पूर्व लाभ की घोषणा की जो वित्त वर्ष 2020-21 के रूपए 8,902 करोड़ पर 46% की वृद्धि दर्शाता है। इसी प्रकार वर्ष के दौरान कर पश्चात लाभ रूपए 9,398 करोड़ रहा जो पिछले वित्त वर्ष के रूपए 6,253 करोड की उपलब्धि पर 50% की बड़ी वृद्धि दर्शाता है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 के दौरान अब तक का सर्वाधिक लाभांश 1474% का भी भुगतान किया।
एक मजबूत कार्य निष्पादन के साथ वर्ष का समापन करते हुए एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के दौरान 13.86 मिलियन टन का उत्पादन किया जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि के 12.31 मिलियन टन पर 13% की वृद्धि है। साथ ही लौह अयस्क की 12.29 मिलियन टन की बिक्री भी की जो वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 11.09 मिलियन टन की बिक्री पर 11% की वृद्धि है। वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में टर्न ओवर रूपए 6,702 करोड़ रहा जबकि कर पूर्व लाभ एवं कर पश्चात लाभ क्रमश: रूपए 2,880 करोड़ एवं रूपए 1,815 करोड़ दर्ज किया गया।
वर्ष 2021-22 के लेखा परीक्षित वित्तीय परिणामों का अनुमोदन सुमित देब, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, एनएमडीसी की अध्यक्षता में 26 मई, 2022 को सम्पन्न कंपनी की निदेशक मंडल की बैठक में किया गया।
प्रभावशाली प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए श्री सुमित देब, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, एनएमडीसी ने कहा कि “यह प्रदर्शन एनएमडीसी टीम द्वारा भारत को सही अर्थों में आत्मनिर्भर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस वित्त वर्ष का प्रारंभ हम निरंतर ध्यान केंद्रित करने की भावना के साथ कर रहे हैं तथा महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूर्ण करते हुए अधिक मजबूत एवं सुस्थिर प्रदर्शन की आशा करते हैं। हम अपना ध्यान आटोमेशन एवं डिजिटल पहलों पर केंद्रित कर रहे हैं जो हमारे प्रचालनों को उत्प्रेरित करेंगे।”