देश
ENCOUNTER : सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर, एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर। बारामूला में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। आज सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। तीनों ही आतंकी पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए थे। इस पूरी कार्रवाई में एक पुलिसकर्मी शहीद भी हो गया है।
बता दें मंगलवार को ही जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के सौरा इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिस कांस्टेबल के घर के बाहर उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इस हमले में कांस्टेबल शहीद हो गए जबकि उनकी सात वर्षीय बेटी घायल हो गई।