कर्नाटक। ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के बाद अब मेंगलुरु में एक मस्जिद को लेकर विवाद छिड़ गया है। हिंदू दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं द्वारा मस्जिद के पास धार्मिक अनुष्ठान करने की योजना बनाने के बाद मेंगलुरु पुलिस को मंगलवार को मलाली में असैयद अदबुल्लाहिल मदनी मस्जिद के आसपास धारा 144 लगानी पड़ी थी।
हाल ही में मलाली मस्जिद के मरम्मत का कार्य चल रहा था, उसी दौरान मंदिर संरचना मिली जिससे विवाद पैदा हो गया था। वहीं अब विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुजारियों के सामने ‘तंबुला प्रश्न’ उठाकर पारंपरिक तरीके से सच्चाई का पता लगाने का फैसला किया है। बुधवार सुबह वीएचपी के कार्यकर्ता मस्जिद में पूजा करने पहुंचे थे और इसके बाद खूब हंगामा हुआ।
पुलिस ने वीएचपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया क्योंकि इलाके में धारा 144 लगी हुई थी। वीएचपी के कार्यकर्ता काफी बड़ी संख्या में पहुंचे थे और कार्यकर्ता पूजा करने को लेकर हंगामा कर रहे थे। इलाके में पहले से ही पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मलाली मेंगलुरु के करीब में स्थित है, जिसे सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। यहां कोई भी गड़बड़ी बगल के तीनों तटीय जिलों को प्रभावित करेगी। यह इलाका भाजपा का गढ़ माना जाता है। मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने मंगलवार को ही मस्जिद और उसके आसपास धारा 144 लगाने का आदेश दे दिया था।