BHARAT BAND : 25 मई को भारत बंद का ऐलान, जानिए क्यों
नई दिल्ली। ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एम्प्लाइज फेडरेशन (BAMCEF या बामसेफ) की मांग पर 25 मई 2022 को भारत बंद का आह्वान किया गया है। केंद्र सरकार के अन्य पिछड़ी जातियों की जाति आधारित जनगणना कराने से इनकार करने के बाद BAMCEF की ओर से 25 मई को भारत बंद का ऐलान किया गया है।
बामसेफ के अलावा 25 मई को भारत बंद को बहुजन मुक्ति पार्टी का भी समर्थन मिला है। बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक ने भी 25 मई को भारत बंद को अपना समर्थन दिया है, जहां पार्टी के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों से बंद को सफल बनाने का आग्रह किया है।
क्यों किया जा रहा भारत बंद
भारत बंद को सफल बनाने के लिए सोशल मीडिया पर जोरशोर से अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा रहा है कि आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है। जो कारण लोगों के सामने रखने जा रहे हैं, उनमें शामिल हैं। केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी की जाति आधारित जनगणना न किए जाने, ईवीएम घोटाला, निजी क्षेत्रों में एससी एसटी व ओबीसी को आरक्षण लागू न किए जाने, एमएसपी की गारंटी कानून बनाकर किसानों को दिए जाने व एनआरसी, एनपीआर, सीएए के विरोध, लॉकडाउन में चुपके से मजदूरों के खिलाफ बनाए गए श्रम कानून, जबरदस्ती वैक्सीनेशन करने व पुरानी पेंशन स्कीम बहाल किए जाने आदि मुद्दों को लेकर भारत बंद का एलान किया गया है।